Adsterra

Breaking News

रवीश कुमार का प्राइम टाइम : कमाई घटी तो बचत घटी, कश्मीर पर बात बढ़ी

हमने सुना था कि छोटी लकीर के सामने बड़ी लकीर खींची जाती है ताकि बड़ा बता सकें, लेकिन बहुत बड़ी लकीर के सामने छोटी लकीर ख़ींच कर उसे बड़ा बताने की कोशिश देख भी रहा हूं और सुन भी रहा हूं. आशय यह है कि भारत में घरेलु बचत घट रही है, फिक्स डिपाज़िट कम करा रहे हैं, तोड़ कर गुज़ारा कर रहे हैं. ये एक बड़ी लकीर है जो बताती है कि हमारे जन-जीवन का आर्थिक संकट कितना गहरा और बड़ा है. लेकिन वित्त मंत्री इससे जुड़ी ख़बरों को ट्वीट नहीं करती हैं. न वित्त मंत्रालय अपने ट्विटर हैंडल से करता है जबकि जिस रिपोर्ट के आधार पर ये खबर आई है वो भारतीय रिज़र्व बैंक ने तैयार की है. वहीं दूसरी ओर 5 अगस्त 2019 के दिन कश्मीर में धारा 370 हटाने और राज्य का दर्जा समाप्त कर दो हिस्सों में विभाजन के बाद गुरुवार को पहली बार प्रधानमंत्री मोदी और कश्मीर के राजनीतिक प्रतिनिधियों की बैठक हुई. एक साल से भी अधिक समय तक इन नेताओं को नज़रबंद और जेल में रखा गया यह बता कर कि ये देश के लिए ख़तरा हैं. अब यही नेता प्रधानमंत्री के साथ वार्ता की मेज़ पर बुलाए गए.

Click here for more...
from #Bangladesh #News aka Bangladesh News Now!!!

No comments