Adsterra

Breaking News

देशद्रोह के आरोप में दिशा रवि की गिरफ्तारी, पुलिस ने किया ये दावा

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ग्रेटा थनबर्ग टूलकिट मामले में बेंगलुरू से 22 साल की क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि को देशद्रोह की धाराओं के तहत गिरफ़्तार किया है. गिरफ़्तारी के बाद उन्हें रविवार को अदालत में पेश किया गया. कोर्ट ने दिशा को पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस ने कहा कि दिशा ने ही टूलकिट को एडिट किया था. साथ ही इसे बनाने तथा हटाने की मुख्य साज़िशकर्ता हैं. पुलिस का दावा है कि जब दिशा को लगा की टूलकिट में कई संवेदनशील चीजें आ गई हैं तो ग्रेटा थनबर्ग से टूलकिट को डिलीट करने के लिए कहा. दिशा ने कई बार टूलकिट को एडिट किया है और पुलिस के पास उसका सबूत है. टूलकिट केस में यह पहली गिरफ्तारी है. पुलिस ने अदालत में कहा कि यह खालिस्तानी संगठनों को दोबारा खड़ा करने और भारत सरकार के खिलाफ साजिश है. इसमें हजारों लोग शामिल हैं. दिशा खालिस्तानी आतंकी गुरुपतवंत सिंह पन्नू से प्रभावित हैं.

Click here for more...
from #Bangladesh #News aka Bangladesh News Now!!!

No comments