Adsterra

Breaking News

शाहीन बाग में पुलिस ने बेवजह लगाए अवरोध : सुप्रीम कोर्ट में हबीबुल्लाह का हलफ़नामा

शाहीन बाग़ के लिए सुप्रीम कोर्ट की ओर से तय वार्ताकारों की मदद के लिए तय किए गए पूर्व मुख्य सूचना आयुक्त वजाहत हबीबुल्लाह ने सड़क बंद होने के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में हलफ़नामा दाखिल किया है. हलफ़नामे में कहा गया है कि विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण है. पुलिस ने शाहीन बाग़ के चारों ओर पांच जगहों पर रास्ता ब्लॉक किया हुआ है. अगर ये अवरोध हटा दिए जाएं तो ट्रैफ़िक सामान्य हो जाएगा. हलफ़नामे के मुताबिक पुलिस ने बेवजह सड़क पर ये अवरोध खड़े किए हैं. स्कूल बसों और एंबुलेंस को भी पुलिस चेक करने के बाद यहां से आगे जाने देती है. हलफ़नामे में ये भी कहा गया है कि सरकार को सीएए, एनपीआर और एनआरसी के मुद्दे पर प्रदर्शनकारियों से बात करनी चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने पिछली सुनवाई में कहा था कि हबीबुल्लाह भी मामले को सुलझाने के लिए प्रदर्शनकारियों से बात कर सकते हैं. हबीबुल्लाह शाहीन बाग़ गए और उसके बाद अपना हलफ़नामा दाखिल किया है. इस मामले में अगली सुनवाई सोमवार को है.

Click here for more...
from #Bangladesh #News aka Bangladesh News Now!!!

No comments