CTET का रिजल्ट एग्जाम के 19वें दिन घोषित, यहां चेक करें अपना परिणाम
 इस बार परिणाम (CTET Result) मात्र 19 दिन में घोषित कर दिया गया है. इस परीक्षा में 5.42 लाख कैंडीडेट (CTET Candidate) सफल हुए हैं. सीबीएसई ने 8 दिसंबर 2019 को पूरे देश में 110 शहरों में CTET का आयोजन किया था.
इस बार परिणाम (CTET Result) मात्र 19 दिन में घोषित कर दिया गया है. इस परीक्षा में 5.42 लाख कैंडीडेट (CTET Candidate) सफल हुए हैं. सीबीएसई ने 8 दिसंबर 2019 को पूरे देश में 110 शहरों में CTET का आयोजन किया था.source https://hindi.news18.com/news/career/ctet-december-2019-exam-result-declared-in-record-time-2725018.html
 
 

No comments