Adsterra

Breaking News

जो कभी शिकारी थे आज मानस नेशनल पार्क को दे रहे नई जिंदगी

असम के मानस पार्क की रौनक अब लौट रही है . यहां सरकार वॉलंटियर्स की मदद से शिकारियों पर नकेल कसने का काम कर रही है और बेहतरी के प्यास में जुटी है. इन वॉलंटियर्स में ऐसे लोग भी शामिल हैं, जो कभी खुद शिकारी थे और जंगली जानवरों का शिकार किया करते थे. लेकिन अब यही लोग मानस टाइगर रिजर्व की तस्वीर बदलने में लगे हैं. नतीजा ये हुआ कि अब यहां गेंडों और कई पक्षी और जानवरों की तादाद बढ़ी है.

Click here for more...
from #Bangladesh #News aka Bangladesh News Now!!!

No comments